जब भी तुम सामने आए
नाजाने आँखें क्यों भराए
ये आँसू तोह यु निकल आए
बनके सावन के पहले बूँद
तरसते हुए इन आँखों को
जैसे मिली हो सुकून
तड़पते हुए इस दिल को
जैसे मिला हो आसमान
तेरे मोहब्बत ने हमे
इस कदर भिगोदिया
एक मुस्कराहट तुम्हारे
जीनेका सहारा बनगया
इस दिल को अब मै कैसे समझाऊ
ये सुकून है कुछ ही पल की
और इसे तड़पना है
इंतज़ार मे फिर वही कल की
जब भी तुम याद आए
न जाने आँखें क्यों भराए
ये आँसू तोह यु निकलाये
जैसे हो तुम्हारी परछाई..
No comments:
Post a Comment